WMTLC बूस्टर्स और आत्मिक शिक्षण

परिवर्तन की ओर एक कदम

मसीही जीवन के बारे में प्रश्न

1-एक मसीही कौन है ?

2-मैं अपने जीवन के लिए परमेश्वर की इच्छा कैसे जान सकता हूँ ?

3-मैं अपने मसीही जीवन में पाप के ऊपर विजय कैसे पा सकता हूँ?

4-मैं कैसे बिना ठेस पहुँचाए और अपमानजनक तरीके से अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को सुसमाचार प्रचार कर सकता हूँ ?

5-मैं मेरे विरुद्ध अपराध करने वाले को कैसे क्षमा कर सकता हूँ ?

6-दशमांश देने के विषय में बाइबल क्या कहती है ?

7-मसीही उपवास क्या है ?

8-आत्मिक वृद्धि क्या है ?

9-बाइबल आत्मिक युद्ध के बारे में क्या कहती है ?

10-हम परमेश्वर की आवाज़ को कैसे पहचान सकते हैं ?

11-शारीरिक मसीही क्या है ?

12-क्यों सभी मसीही विश्‍वासी कपटी होते हैं ?

13-मैं कैसे मेरे मसीही जीवन में आनन्द का अनुभव कर सकता हूँ ?

14-मसीही ध्यान क्या है?

15-मसीही आध्यात्मिकता क्या है ?

16-हमें हमारे पापों को क्यों अंगीकार करना चाहिए यदि उन्हें पहले से ही क्षमा कर दिया गया है (1 यूहन्ना 1:9)?

17-यदि मैं बचा लिया गया हूँ और मेरे पाप क्षमा कर दिए गए हैं, तो मैं क्यों न लगातार पाप करता रहूँ ?

18-जब हम पाप करते हैं तब कब, क्यों और कैसे प्रभु परमेश्‍वर हमारा अनुशासन करता है ?

19-मैं मसीह में कौन हूँ ?

Follow WMTLC बूस्टर्स और आत्मिक शिक्षण on WordPress.com

Archives

Blog Stats

  • 39,076 hits

Categories

%d bloggers like this: